PALI SIROHI ONLINE
सोजत रोड-सोजत रोड रेलवे स्टेशन और चौकीदारों की ढाणी के बीच सोमवार को रेलवे पटरी के किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। ब्यावर निवासी रवि सिंह (36) पुत्र डूंगरसिंह जो सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है। रविवार रात ब्यावर से आणंद जाने के दौरान अजमेर-दादर ट्रेन से गिर गया था। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटेंआईं और वह करीब 15 घंटे तक रेलवे पटरी के सूखे नाले में बेहोश पड़ा रहा।
सोमवार दोपहर एक बजे होश आने पर उसका परिजनों से संपर्क हुआ। परिजन गाड़ी लेकर ब्यावर से रवाना हुए व सोजत रोड में परिचितों को सूचना दी। सिर पर टांके लगाकर रेफर कर दिया। परिजन घायल को ब्यावर लेकर गए। परिजनों ने बताया कि दोपहर एक बजे होश आने पर उससे बात हुई और लोकेशन से उसके पास पहुंचे।

