
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 40 साल के श्रमिक की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई। वह फैक्ट्री में काम कर रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
होद में अचेत मिला था
पुलिस के अनुसार, पाली जिले के मांडल गांव हाल पाली निवासी अमराराम (40) पुत्र कलाराम मंडिया रोड स्थित मोहित इंडस्ट्रीज में काम करता था। रविवार सुबह काम करते समय होद के बाद वह अचेत हालत में मिला। साथी मजदूर उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने करंट लगने की बात बताई
जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसके करंट लगने की बात बताई। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाई और मामले की जांच शुरू की। इधर मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी हुई तो वे भी बांगड़ हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए।


