PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले में आबकारी विभाग ने लंबे समय बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है।
ट्रक से पंजाब निर्मित शराब के 498 कार्टन बरामद किए गए हैं। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पेपर रोल की आड़ में शराब छुपाकर ले जा रहे थे। ट्रक में अलग से चेंबर बनाया था, जिसमें शराब के कर्टन आरोपियों ने छुपा रखे थे।
मुखबिर की सूचना पर सोजत क्षेत्र में नाकाबंदी
सहायक आबकारी अधिकारी पाली प्रतापसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को सोजत क्षेत्र के चौपड़ा गांव क्षेत्र में नाकाबंदी की। संदिग्ध ट्रक आने पर उसे रूकवाया। तलाशी में ट्रक में पंजाब निर्मित शराब के कर्टन मिले। इस पर ट्रक को जब्त किया। ट्रक में पंजाब निर्मित शराब के 498 कर्टन मिले, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है।
जोधपुर से सोजत ले जाई जा रही थी शराब
जांच में सामने आया कि आरोपी ट्रक को जोधपुर से सोजत की ओर ले जा रहे थे। आबकारी विभाग ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मामले में ट्रक में सवार बाड़मेर जिले के कापराऊ (चौहटन) निवासी दुर्गाराम पुत्र नेहरूराम और कमलसिंह पुत्र भारवर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
कार्रवाई में टीम की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक सोजत वृत्त ईश्वर सिंह, आबकारी निरीक्षक पाली वृत्त संजय अखावत, आबकारी निरोधक दल सोजत सिटी शामिल रहा। वहीं सिपाही मनोज कुमार की भूमिका को सराहनीय बताया गया।
