PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने शनिवार दोपहर को शराब के कार्टन से भरा टैंकर पकड़ा है। मामले में पुलिस ने टैंकर में सवार दो तस्करों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस फिलहाल टैंकर से शराब खाली करने में जुटी है। पंजाब निर्मित ये शराब बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पाली पुलिस को सूचना मिली थी कि लाखों रुपए की शराब के कार्टन से भरा एक टैंकर पाली से आगे गुजरात की तरफ जाने वाला है। ऐसे में पुलिस ने नया गांव बाइपास पर नाकाबंदी की। संदिग्ध टैंकर आने पर उसे रूकवाया। ड्राइवर से पूछताछ की तो वह घबरा गया।

टैंकर खोलकर तलाशी ली तो उसमें शराब के कार्टन मिले। इस पर टैंकर जब्त किया और बाड़मेर जिले के सोहनलाल और रमेश को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ जारी है। मामले की जानकारी मिलने सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा भी टीपी नगर थाने पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की।

कारवाई के दौरान tp नगर थाने के asi ओमप्रकाश चौधरी, कांस्टेबल रामनिवास, जस्साराम, महेंद्र, पुखसिंह, विजय कुमार, श्रवण आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लाखों रुपए की शराब भरी है टैंकर में
पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शराब से भरा टैंकर ले गई। जहां टैंकर से शराब के कर्टन खाली करवाने का काम किया जा रहा है। शराब के कर्टन खाली करवाने के लिए पुलिस को मजदूर बुलाने पड़े।