
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक जीप को पकड़ा है। आरोपी तस्कर पुलिस को देख रात के अंधेरे शराब से भरी जीप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शराब से भरी जीप जब्त की और फरार आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस को देख जीप छोड़कर भागा
SP चूनाराम जाट ने बताया कि 18 मई की रात को औद्योगिक थाने की पुलिस टीम ASI कंवरीलाल के साथ गश्त कर रही थी। इस दौरान जोधपुर रोड भटवाड़ा के पीछे नहर वाली सड़क पर एक जीप नजर आई। जिसे रूकने का पुलिस टीम ने कहा तो आरोपी जीप कुछ दूरी पर जाकर जीप को वही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
तलाशी में डेढ़ लाख की देसी शराब मिली
CO सिटी ऊषा यादव ने बताया कि टीम ने जीप की तलाशी ली तो उसमें 45 कर्टन देसी शराब के मिले। जिसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। ऐसे अवैध शराब सहित जीप को जब्त करने की कार्रवाई की गई। SHO औद्योगिक नगर जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में फरार आरोपी की तलाश में एक टीम का गठन किया गया है।


