PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के महावीर उद्योग नगर स्थित आइसोन लीला अपार्टमेंट में शुक्रवार शाम शार्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लग गई। ऐसे में बिजली की सप्लाई बंद करवानी पड़ी। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया। तब जाकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। घटना में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग को काबू करने में करीब एक घंटे का समय लगा।
फायर मैन पारस गहलोत ने बताया- अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग की लपटें तेजी से फैल रही थी। दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से अपार्टमेंट में कुछ नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। दमकल टीम में फायर मैन पारस गहलोत, रोहित सुमन, कमलेश, भंवरलाल, महेंद्र, रमेश, सत्यनारायण पारीक आदि शामिल रहे।