PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मवेशी भी सुरक्षित नहीं हैं। शहर के शिवपुरा थाना इलाके में चोर बाड़े घुसकर 10 मवेशी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव निवासी पशुपालक शैतानराम पुत्र पोकरराम देवासी ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- 21 अगस्त की रात को अज्ञात चोर उनके बाड़े में बंधी 7 भेड़ें और 3 बछड़े चोरी कर ले गया। 22 अगस्त की सुबह उठकर देखा तो बाड़े में बछड़े ओर भेड़ें गायब थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मवेशी भी नहीं सुरक्षित
बता दें कि मवेशियों पर भी अब चोरों की बुरी नजर है। गधे, सुअर, भैंसें तक चोरी कर ले जाते हैं। इससे पहले भी शिवपुरा, गुड़ाएंदला सहित जिले के कई थानों में मवेशी चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं। अधिकतर मामलों में पुलिस मवेशी बरामद नहीं कर सकी। इसको लेकर पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो