PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
*गिरदावर सर्किलों पर ग्राम उत्थान शिविर 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को होंगे आयोजित*
पाली, 28 जनवरी। राज्य सरकार की पहल पर किसानों एवं ग्रामीण जनों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को पुनः शिविरों का आयोजन किया जाएगा। तथा इसके बाद 5 से 9 फरवरी तक ग्राम उत्थान शिविर आयोजित होंगे। इस प्रकार कुल 10 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर संचालित किए जाएंगे।
ग्राम उत्थान शिविरों का प्रमुख उद्देश्य कृषि के आधुनिकीकरण, उन्नत एवं टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, वैश्विक ज्ञान तक किसानों की पहुंच सुनिश्चित करना, जिससे उनकी उत्पादकता एवं आय में वृद्धि हो सके, साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार एवं निवेश को प्रोत्साहित करना है। शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन सहित संबंधित क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है। किसानों के हित में प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ से ही तैयारियां की जा रही हैं। इन शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागों की सहभागिता रहेगी।
31 जनवरी को पाली जिले के कूरना में ,रोहट के माण्डावास में, मा. जंक्शन के जोजावर में, सोजत के चाडवास में, देसूरी के कायलाना कलां में, रानी के देवली मे, बाली के बीजापुर में ,सुमेरपुर के साण्डेराव में शिविर आयोजित किये जायेगे।
इसी प्रकार 1 फरवरी को पाली जिले के रूपावास में, रोहट के जैतपुर में, सोजत के शिवपुरा में, मा. जंक्शन के धनला में, देसूरी के मगरतलाव में, रानी के सोमेसर में, बाली के सेवाड़ी में, सुमेरपुर के पालड़ी में, शिविर आयोजित किये जायेगे।

