PALI SIROHI ONLINE
जगदीश कुमार
तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम चरण सम्पन्न
पाली। प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 10 तक अध्यापन कराने वाले गणित और विज्ञान विषयों के वरिष्ठ अध्यापक एवं लेवल 2 के शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में गणित एवं विज्ञान विषयों की दक्षता पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के लिए सुगम कन्टेंट उपलब्ध कराने पर प्रेक्टिकल तैयारी की गई।
प्रथम दिवस शिविर का अवलोकन करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई ने कहा कि वर्तमान में गणित विज्ञान विषयों की महत्वपूर्ण भूमिका है हमें क्लिष्ट विषय को माॅडलस और प्रयोगों का उपयोग अधिकाधिक करते हुए विद्यार्थियों को सरलतम अधिगम कराना होगा। प्रशिक्षण स्थल पर विज्ञान और गणित किट का अवलोकन करते हुए इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत ने अवलोकन कर शिविर को संबंलन प्रदान किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए संयोजक तुलसाराम बागरेचा ने कहा कि ऐसे विषय आधारित शिक्षक प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित होना विद्यार्थियों के लिए अति उत्तम है। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने पर दक्ष प्रशिक्षकों एवं संभागियो को धन्यवाद दिया। शिविर प्रभारी हिम्मत मेंशन एवं व्यवस्थापक प्रकाश वैष्णव,केआरपी के रूप में ठाकराराम एवं राजेश कुमार ने कार्य किया।इस प्रशिक्षण में कुल 51 शिक्षकों ने भाग लिया।
जगदीश कुमार