PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) पाली के चुनाव सम्पन्न, संग्राम सिंह राणावत बने अध्यक्ष, ओमप्रकाश कुमावत मंत्री निर्वाचित
पाली, 20 अक्टूम्बर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) पाली के चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से स्काउट गाइड भवन में सम्पन्न हुए, जिसमें संग्राम सिंह को सर्वसम्मति से संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही ओमप्रकाश कुमावत मंत्री पद पर निर्वाचित हुए की। जिले को नयी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुयी ।
जिला वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह , कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह , विभाग संघठन मंत्री मुकनाराम बावल, एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष गोविन्द नारायणसिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शैतान सिंह राठौड़ , पर्यवेक्षक कानाराम प्रजापति की देखरख में आज जिला के चुनाव संघ के विधान अनुसार एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए ।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित कार्यकारणी को को राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ संघठन के अनुशाशन में रहकर शिक्षक शिक्षा और शिक्षार्थी के हित में कार्य करने को कहा । वही कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने
जिला निर्वाचन अधिकारी शैतान सिंह राठौड़ ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे संग्राम सिंह राणावत जिला अध्यक्ष , जिला मंत्री ओमप्रकाश कुमावत , सभाध्यक्ष छेलेंद्र सिंह , उदाराम मकवाना , व. उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ,सुमेर सिंह ,महेंद्र सिंह महेचा , महेंद्र सिंह जैतावत , सचिव दिलीप सिंह चारण , अतिरिक्त जिला मंत्री डा. विक्रम सिंह जैतावत, महिला मंत्री बबिता जोगवत ,कोषाध्यक्ष घनश्याम मालवीय इत्यादि पदों सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुयी ।
चुनाव पर्यवेक्षक कानाराम प्रजापति ने नव निर्वाचित कार्यकारणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद संघ के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संघ की प्रगति की उम्मीद जताई। चुनाव में संघ के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
संग्राम सिंह की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद उन्होंने सभी शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि वह संघ के उद्देश्यों को साकार करने और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
नवनिर्वाचित मंत्री ओमप्रकाश कुमावत ने भी संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
उन्होंने संघ की मजबूती और शिक्षकों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
जिला वार्षिक अधिवेशन में सभी 8 ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष सहित मंत्री महिला मंत्री जिला महासमिति के सदस्य दिलीप सिंह , नरेश सेन , अल्लारक खां पठान , भगवान सिंह, अमरचंद सामरिया , विक्रम मीना , भारत सिंह चौहान, प्रताप सिंह , शेषाराम इत्यादि सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।