PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानूंदा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली (आऊवा) का किया निरीक्षण
पाली 9 दिसंबर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जिले के दौरे पर रहे पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के जाणुंदा गांव पहुंचे जहां उन्होंने भामाशाह द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने देवली (आउवा )में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली का ओचक निरीक्षण किया।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने जाणुदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ओचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों व दवाइयों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
चामुंडा माता मंदिर के दर्शन कर देवली (आउवा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर जांचा व अध्यापकों को अध्यापन कार्य के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने हमेशा सूर्य नमस्कार, वंदे मातरम गायन, राष्ट्रीय गीत को प्रतिदिन प्रार्थना सभा के समय करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गायन किया गया। वहीं विद्यालय के बीच से गुजर रही 33 केवी लाइन को अन्यत्र स्थापित करवाने का विद्यालय परिवार द्वारा आग्रह किया,
उन्होंने उपखंड अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश प्रदान कर यथा आवश्यकता फोन पर बात करवाने को कहां। उन्होंने देवली ग्राम में सफाई व्यवस्था की जांच स्वयं की पूरे गांव में घूम कर की जांच कर साथी रहे पूर्व विधायक खंगारराम चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।साथ ही जाणुंदा विद्यालय में आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे वहां उन्होंने युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी से भेंट कर मंगल वचन प्राप्त किए।
उन्होंने अपने उद्बोधन में जनसेवा व मानवीय सहायता को सर्वाेच्च बतलाते हुए उन्होंने प्रत्येक मनुष्य को इसका पालन करने को कहा, उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित विधायक केसाराम चौधरी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम पश्चात सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगला राम सहित जैन समाज के लोग एवं ग्रामीण जन समुदाय मौजूद रहा।
