PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक मैकेनिक वर्कशाप से स्पेयर पार्टस चोरी कर ले जाने के दर्ज मामले में पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने गोदाम से स्पेयर पार्टस चोरी करना स्वीकार किया।
औद्योगिक थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया कि पाली के राजेन्द्र नगर भालेलाव रोड निवासी मो. युसुफ पुत्र सफी मो. तेली ने 9 सितम्बर को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि अमर इन्द्रा नगर में उनकी मेकैनिक वर्कशॉप है। वे टेक्सटाईल्स व ग्रेनाइट स्पेयर पार्टस की रिपेयरिंग करते है। प्रिंटिंग मशीन के हैडपाटा कम्पलिट 7 नग र्वकशॉप में जगह नहीं होने से लीला ग्रेहनाईट 4 फेस मे रखवाए थे।
3 सितम्बर को दिन में देखा तो ये सभी मशीनें वहां से गायब मिली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की। मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्धों की पहचान कर थाने पूछताछ के लिए लाए। जिन्होंने चोरी करना स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मशीन बरामद कर मामले में अमर इंद्रा नगर निवासी 23 साल के हरिराम उर्फ हरिश पुत्र सदाराम जोगी और अमर इंद्रा नगर निवासी 25 साल के अब्दुल कलाम पुत्र हसन खान सिंधी मुसलमान को गिरफ्तार किया।