PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली संभाग के नए डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने शनिवार को पाली पहुंचे। शाम को सर्किट हाऊस में एसपी चूनाराम जाट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने उनका वेलकम किया। प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद वे टैगोर नगर स्थित ऑफिस पहुंचे और ज्वॉइन किया। बता दे कि प्रदीप मोहन शर्मा राजस्थान पुलिस अकादमी में अतिरिक्त निदेशक पद पर थे। वहां से ट्रांसफर होकर पाली आए है। इससे पहले वे भीलवाड़ा, सीकर, बीकानेर और झुंझुंनु में एसपी रह चुके है। पाली डीआईजी ओमप्रकाश का ट्रांसफर अजमेर रेंज डीआईजी के पद पर हुआ है।
इस दौरान डीआईजी शर्मा ने कहा कि उनकी पहली
प्राथमिकता मुख्यालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइन को फॉलो कर अपराध पर रोकथाम लगाना रहेगा। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए पनप रहे नए तरह के अपराध को रोकना भी कही न कही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। उस पर भी प्रभावी लगाम लगाकर आमजन को ऑनलाइन ठगी से बचाना भी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इसके साथ ही नए कानून को प्रभावी रूप से लागू करना और पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय दिलाना भी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।