PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायें जा रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जिला पाली में अवैध शराब तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के सुपरविजन में अनिल सारण उप अधीक्षक पुलिस वृत सोजत के नेतृत्व में किशनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चण्डावल की विशेष टीम का गठन किया जाकर पुलिस थाना चण्डावल द्वारा थाना क्षेत्राधिकार में दिनांक 19.01.2025 को मुखबिर ईतलानुसार नाकाबन्दी शुरू की. दौराने नाकाबन्दी पिकअप गाड़ी नम्बर RJ-21-GE-6592 को रुकवाकर पिकअप गाडी में भरी सब्जी (मुळियों) को उतारकर तलाशी ली गई तो कुल 70 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब के मिलने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप रजि० नम्बर RJ-21-GE-6295 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाः दिनांक 19.01.2025 को जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप गाडी जिसमें सब्जी (मुळी) भरी हुई है व जिसके उपर हल्के भगवे रंग का तिरपाल लगाया हुआ है जिसके आगे कांच पर सांवरिया सेंठ व पीछे ब्यावर की लाडली लिखा हुआ है जिसमें अवैध शराब भरी हुई हो सकती है, जो गुजरात जायेगी। जिस पर पुलिस जाप्ता के त्वरित नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी एक सफेद रंग की पिकअप गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ-21-GE-6295 आती हुई दिखाई दी, जिसको रोकने हेतु ईशारा किया तो चालक पिकअप को भगाने लगा, जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा रूकवाकर दबोचकर चालक सीट पर बैठे जवान उम्र के शख्स को नाम पता पुछा तो अपना नाम युवराजसिंह पुत्र विकमसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी खोखातो का बाडिया पचानपुरा पुलिस थाना रायपुर जिला ब्यावर व खलासी सीट पर बैठे शख्स को नाम पता पुछा तो अपना नाम नरेन्द्रसिंह पुत्र रोड़सिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी पोखरियातो का बाडिया पचानपुरा पुलिस थाना रायपुर जिला ब्यावर, होना बताया, उक्त पिकअप चालक को वाहन में क्या माल भरा हुआ है के बारे में पुछा तो सब्जी (मुळी) भरी हुई होना बताया, जिस पर सब्जी (मुळियों) को हटाकर चैक की गई तो अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए होना पाया जाने पर वाहन पिकअप नं. RJ- 21-GE-6295 में भरी मुलियों को खाली कर कार्टूनों को नीचें उतारकर गिना गया तो 70 कार्टुन अंग्रेजी शराब भरी हुई होना पाई जाने पर अभियुक्त युवराजसिंह व नरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया जाकर पिकअप गाडी को अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त होने से जब्त किया जाकर घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 03/20.01.2025 धारा 19/54, 54ए आब. अधि. पुलिस थाना चण्डावल पर दर्ज किया जाकर अभियुक्तगण युवराजसिंह व नरेन्द्रसिंह से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीद फरोख्त व शराब तस्करी में संलिप्अन्य सहयोगियों के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण :-
- युवराजसिंह पुत्र विकमसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी खोखातो का बाडिया पचानपुरा पुलिस थाना रायपुर जिला ब्यावर राज।
- नरेन्द्रसिंह पुत्र रोड़सिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी पोखरियातो का बाडिया पचानपुरा पुलिस थाना रायपुर जिला ब्यावर राज.
गठित टीम :-
- किशनाराम उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
02.प्रहलादनारायण स.उ.नि. पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली (विशेष भुमिका)
03 . रामनिवास मु०आ० 310 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली - हंसराज कानि. 1378 पुलिस थाना चण्डायल जिला पाली
- डावाराम कानि. 1203 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- मुकेश कानि. 1765 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- जितेन्द्र कानि. 1015 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- भागचन्द कानि. 317 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- चैनसिंह कानि. चालक 722 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली