PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली। मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान एवम श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के नरेन्द्र परमार,गणपत कोठारी, अनिल खिमावत, सुरेश पाढ़िव ने पूजनीय शंकराचार्य जी प्रज्ञानानंद जी से शिष्टाचार भेंट मुंबई के गणपत जी कोठारी , दीपक ज्योति टावर में जाकर की एवम गुरुदेव को डॉक्टर जी गुरुजी की फोटो फ्रेम भेट की। शंकराचार्य जी ने देश हित राष्ट्र हित के शुभ कार्य में अग्रसर रहकर धर्म हित कार्य करने का आशीर्वाद प्रदान किया। नरेन्द्र परमार एवम अनिल खीमावत ने गुरुदेव को बाली में आने का निमंत्रण दिया।