PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को शादी में टेंट लगाते समय लाइट के तार के संपर्क में आने से 19 साल का टेंटकर्मी घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
पाली शहर के निकट स्थित गुरलाई गांव में बुधवार दोपहर को शादी समारोह के इसी गांव का 19 वर्षीय देवाराम पुत्र तेजाराम बावरी टेंट लगा रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11 kv की लाइन से उसका टेंट पोल टकरा गया। जिससे करंट लगने से वह करीब 8 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
हादसे में करंट से युवक के पैर और पीठ घाव हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन ओर कई ग्रामीण भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। युवक को घायल हालत में देख उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया