PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गैराज में रखी कार चोरी हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। इधर बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
औद्योगिक थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया कि पाली के घरवाला जाव निवासी 44 साल के कमलेश भाटी पुत्र हिराराल सैन ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका जोधपुर रोड पर NSJ कार सर्विसेस सेंटर है। जिसमें घुसकर सर्विस में आई ग्राहक की कार चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।
बता दे कि इन दिनों पाली में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग परेशान है वही पुलिस भी स्पेशल टीम बनाकर इन वाहन चोरों को पकड़ने में जुटी है, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस अभी तक वाहन चोरों को नहीं पकड़ सकी है।