PALI SIROHI ONLINE
पाली- रामदेवरा मेले में विशेष सतर्कता बरतें-दुर्घटनाओं से करें बचाव, मार्गों से पशुओं को हटाये:- एडीएम पंवार, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
पाली, 23 अगस्त। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर पंवार ने राजमार्गों से पशुओं को हटाने पर, रामदेवरा मेले के लिये आमजन को दुर्घटनाओं से बचाने के लिये विशेष सतर्कता व व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में मार्गों व राजमार्गों पर पशुओं के विचरण पर सम्बन्धित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी है। इसके लिये हमें स्वप्रेरित होकर कार्य करना चाहिये और प्रतिदिन के लिये कार्य योजना बनाकर कार्य करना चाहिये, जिससे स्वंय को आत्मसंतुष्टि हो कि आमजन के लिये कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एक भी जान बचा पाये तो ये बहुत बड़ा पुण्य होगा जो कि इस बैठक करने का उदेश्य भी है। उन्होंने बाबा रामदेव पदयात्रा के लिये प्रभावी प्रबन्ध करने के लिये कहा, जिससे उन्हें दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।
उन्होंने नगर परिषद व नगरपालिकाओं के टों्रलो के लिये व बाल वाहिनीयों सम्बन्धी बैठक करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई करने, विभिन्न प्राइवेट गाडियों, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, मेले के दिनों में ट्रॉली, ट्रेक्टर पर जरूरत से ज्यादा लोगों को ले जाने पर अंकुश लगाने, रिफ्लेक्टर लगाने आदि और हाईवे पर अवैध कट पर कार्रवाई, ट्रक, पिकअप वाले एक्स्ट्रा लाईट व तीव्र हार्न बजाने पर कार्रवाई, बैठक में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाए जाने के लिये जागरूक व प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने साईन बोर्ड, सडक, पुलिया मरम्मत की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता डीआर माधव, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, पुलिस, यातायात, नगर परिषद, आरएसआरडीसी, टोल मैनेजर, एनएचएआई , एनएच व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।