PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
युवाओं ने समझाया जीवन का महत्व! पाली 18 जनवरी/ युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र पाली द्वारा यातायात पुलिस के नेतृत्व व माय भारत, एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवकों के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 23 जनवरी तक चलाया जा रहा हैं। यातायात विभाग से सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने चुंगी नाका चौराहे, नहर रोड़ पर आमजन को यातायात नियमों की पालना के लिए गांधीवादी तरीकों से समझाया।
युवाओं ने आमजन को जीवन के महत्व पर बल देते हुए दुर्घटनों से बचने व वाहन चलाते समय मोबाईल से दूरी का संदेश दिया। जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने सभी युवाओं को स्वयंसेवा के लिए प्रेरित कर मनोबल बढाया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के भंवरसिंह राजपुरोहित, दीपशिखा, दीपमाला, सोनू, रवीना, गौतम, धनराज भाटी, भरत तोसावरा आदि उपस्थित रहे।