PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार को तेज रफ्तार कई बार पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत होगई ओर 7 जने घायल हो गए। 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उनकी चीख पुकार से ट्रॉमा वार्ड गूंज उठा।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के मंडिया बाईपास के निकट रूपावास रोड पर रविवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कई बार पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पाली के सुभाष नगर बी निवासी 22 साल के राणाराम की मौत हो गई। हादसे में घायल 7 युवाओं का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार किया गया। 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने ही 108 के पायलेट अमित, ईएमटी श्रवण प्रजापत ने घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
परिजनों की चीख पुकार से गूंजा हॉस्पिटल
हादसे की जानकारी मिलने पर सभी घायलों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। जहां अपने बच्चों की हालत देख वे अपने आंसू नहीं रोक पाए। लोगों की खासी भीड़ देख मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। जो घायलों के परिजनों को सांत्वना देते नजर आए।