PALI SIROHI ONLINE
पाली के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने बैडटच का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को स्कूल के बाहर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जब उन्हें बताया गया कि टीचर को स्कूल से हटा दिया गया है। तब वे शांत हुए। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन फिलहाल टीचर के खिलाफ किसी तरह की लिखित रिपोर्ट ग्रामीणों ने नहीं दी है। इधर, शिक्षा विभाग ने भी एक जांच कमेटी गठित की है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टीचर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के सरकारी स्कूल का है। यहां सरकारी स्कूल में वर्ष 2017 से लगे पंचायत शिक्षक के खिलाफ कुछ दिन पहले कक्षा 6 से 8वीं तक की 21 छात्राओं ने लिखित में शिकायत प्रिंसिपल को दी थी। जिसमें टीचर पर बैड टच करने, अश्लील बातें करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। मामले में टीचर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। इसको जानने के लिए मंगलवार सुबह ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए। जब उन्हें बताया गया कि आरोपी टीचर को स्कूल से हटा दिया गया है तब वे कुछ शांत हुए। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने टीचर के खिलाफ फिलहाल नहीं दी रिपोर्ट
मामले में सदर थानाप्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे। फिलहाल ग्रामीणों ने टीचर के खिलाफ किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है। वे फिलहाल पंचायत समिति भवन परिसर में एकत्रित हो रखे है और चर्चा कर रहे है।
जांच के लिए टीम की गठित
मामले में शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली दिलीप कर्म चंदानी ने बताया कि फिलहाल आरोपी टीचर को स्कूल से हटाकर दूसरी जगह लगा दिया है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। जिसमें लेडी प्रिंसिपल भी शामिल है। जो इस पूरे मामले में बालिकाओं से बातचीत करने सहित हर पहलू से जांच करेगी। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।