PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को स्कूली के बाहर घर जाने के लिए टैक्सी आने का इंतजार कर रहे 6 साल के छात्र पर उधर से गुजर रहे एक साइकिल सवार से टक्कर से चोटिल हुआ। पाली स्कूली छात्र साईकल की टक्कर से हुआ चोटिल, अफवाह फैली की चाकू से वार हुआ, सीसी टीवी से हुआ खुलाशा
घटना पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड की है। यहां स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले चिमनपुरा गांव का निवासी 6 साल का जितेन्द्र पुत्र पपाराम भील स्कूल की छुट्टी होने पर सोमवार दोपहर को टैक्सी का इन्तजार कर रहा था। इस दौरान दूसरे स्टूडेंट भी खड़े थे।