PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक स्कूल बस स्टूडेंट को गांव में छोड़कर वापस आते समय मवेशी को बचाने के चक्करमें अंसतुलित हो गई। बस का एक पहिया सड़क किनारे नाले में उतर गया। जिसे बाद में क्रेन और ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।
घटना शुक्रवार शाम को पाली जिले के राजकियावास खुर्द गांव (मारवाड़ जंक्शन) में हुई। जाडन स्थित एक निजी स्कूल के स्टूडेंट को लेकर बस राजकियावास खुद गांव आई। स्टूडेंट को छोड़कर वापस बस रवाना हुई। उस समय बस में एक ही स्टूडेंट था। इस दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से बस ड्राइवर ने गाड़ी को स्टेरिंग जैसे ही घूमाया बस का एक पहिया सड़क किनारे नाले में उतर गया। जिससे बस वही पर स्टॉप हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। बाद में क्रेन बुलाई गई और ग्रामीणों के सहयोग से क्रेन की सहायता से बस का पहिया नाले से निकाला गया।
इस दौरान ग्रामीण मिश्रीलाल, भीकाराम चौधरी, मदनसिंह, रतनलाल जाट, सोनाराम जाट, कानसिंह, मनोज कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से सटा हुआ यह नाला हादसे का कारण बना हुआ है। सीसी सड़क की ऊंचाई अधिक है ऐसे में कई बार नाले में फोर व्हीलर वाहन के चक्के फंस जाते है। लेकिन सरपंच ओमप्रकाश वागोरिया द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा।