PALI SIROHI ONLINE
पाली केंद्रीय विद्यालय की छात्रा श्वेता चौधरी ने खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
श्वेता का चयन 17 जनवरी से सोमनाथ, गुजरात में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता (SGFI) के लिए हुआ है, जहाँ वह केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एल.आर. मीणा ने बताया कि श्वेता ने इससे पूर्व जयपुर संभाग की ओर से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था और प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, जिसके आधार पर अब उनका चयन 17 वर्षीय छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय टीम में किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर की इस मुख्य प्रतियोगिता के मैदान में उतरने से पहले श्वेता चौधरी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 12 से 16 जनवरी तक गुजरात के पोरबंदर में आयोजित होने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविर (कोचिंग कैंप) में भाग लेंगी। इस शिविर में उन्हें राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा खेल की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य एच.एल. मीणा ने श्वेता की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि पाली केंद्रीय विद्यालय की खेल प्रतिभाएं लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रही हैं।
प्राचार्य ने बताया कि केवल अंडर-17 ही नहीं, बल्कि अंडर-14 छात्रा वर्ग में भी विद्यालय का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। हाल ही में चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय की चार अन्य छात्राओं—दिव्यांशी शर्मा, नेहा चौहान, अंजलि और आफरीन बानो—ने भी केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से भाग लेकर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया था। विद्यालय परिवार और खेल प्रेमियों ने श्वेता चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पाली का मान बढ़ाएंगी।

