PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सवराड़ बालिका विद्यालय के मर्ज करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध।
पाली जिले के मारवाड़ उपखंड के ग्राम
सवराड़ गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय सवराड़ में मर्ज होने पर मंगलवार को सरपंच ममता महेंद्र कुमार प्रजापत के सानिध्य में ग्रामीणों व स्थानीय बालिका द्वारा स्कूल की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक शिक्षा आधिकारी से बात कर स्थानीय पीओ पारसमल गहलोत को ज्ञापन देकर विद्यालय को यथास्थान रखने की माग की है। जिसमे सरपंच ने बताया की बालिका विद्यालय को मर्ज से बालिका स्टैंड कम होंगी व गांव में पुरानी स्कूल बिल्डिंग में प्राथमिक विद्यालय के बालिका को बड़ी स्कूल में जाने के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा जिससे आने जानें में समस्या आयेगा।
कस्तूरबा विद्यालय के भी बालिका छात्रा को भी परेशानी आएगी। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गमनाराम सिरवी ने बताया की मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगलाराम देवासी के मार्फर ग्रामीणों व जनप्रतिनिथियो द्वारा पूर्व में भी जयपुर जाकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी ज्ञापन दिया गया। जिसमे सरपंच ममता महेंद्र कुमार प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गमनाराम सिरवी, वार्ड पंच प्रतिनिधि कालू सिंह, सोहनलाल गुणपाल, गमडाराम देवासी, दुर्गाराम देवासी,चुनीलाल कांग, शेषाराम सिरवी, नेमाराम मेगवाल,रवि गोस्वामी, चुनीलाल नायक आदि मौजूद रहे।

