PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास सोजत रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सवराड़ गांव में सोमवार देर रात गांव के होलिया हनुमान जी मंदिर के महल संत गोमतीगिरी महाराज पर कुछ बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में संत बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सोजत रोड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग करते हुए विरोध जताया। सूचना मिलते ही सोजत रोड़ थाना अधिकारी जबरसिंह राजपुरोहित अस्पताल पहुंचे और संत से घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, सवराड़ गांव में प्राचीन होलिया हनुमान जी का मंदिर गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर है। संत गोमतीगिरी महाराज पिछले दो वर्षों से यहां सेवा और पूजा कर रहे थे। सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में आकर संत के साथ मारपीट की। सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और संत को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
सोजत पुलिस उपाधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा ने बताया- जैसे ही पुलिस को संत पर हमले की जानकारी मिली, सोजत रोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जानकारी में संत ने बताया कि उन्होंने गांव के जीवाराम नाम के व्यक्ति को महिला के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में देखा था, जिसके बाद उन्होंने उसे टोका था। संत ने इसी पर हमले की आशंका जताई है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
संत समाज और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। संत के साथ मारपीट के बाद उनके अखाड़े के कई संत और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संत के साथ हुई घटना का विरोध जताया। पुलिस ने संत समाज और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल संत का सोजत रोड़ अस्पताल में इलाज जारी है।