PALI SIROHI ONLINE
पाली-मानपुरा भाखरी सरकारी स्कुल से सामान चुराने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चूनाराम जाट आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 12. 11.2024 को अज्ञात मुलजिम द्वारा मानपुरा भाखरी में स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय से सरकारी सामान ले जाने की वारदात को वारदात को गम्भीरता से लेते हुवे अज्ञात मुलजिमानो की दस्तयाबी हेतु विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम देवासी आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के सुपरविजन में अनिल कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. भुण्डाराम एचसी 267 पुलिस थाना सदर
2. नवलाराम एचसी 132 पुलिस थाना सदर
3. अचलाराम एचसी 723 पुलिस थाना सदर
4. दिनेश कानि 06 पुलिस थाना सदर
5. गोविन्द कानि 815 पुलिस थाना सदर
6.बीरबल कानि 286 पुलिस थाना सदर
घटना का विवरण: प्रार्थी शिला कन्नौजिया पत्नि राकेश अमृत जाति धोबी उम्र 56 साल पैशा नौकरी निवासी म०नं० 200 राम नगर तीसरी गली पीएस कोतवाली पाली ने एक लिखीत रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 12.11.2024 को अज्ञात मुलजिम द्वारा मानपुरा भाखरी मे स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय से सरकारी सामान लेपटोप, प्रिन्ट्रर, म्युजिक सिस्टम, गैस टंकिया वगैरा चोरी कर ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर थाना सदर पाली में प्रकरण पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास थाना सदर पाली की टीम द्वारा दिनांक 12.11.2024 को अज्ञात मुलजिम द्वारा मानपुरा भाखरी में स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय से सरकारी सामान लेपटोप, प्रिन्ट्रर, म्युजिक सिस्टम, गैस टंकिया की वारदात की सुचना मिलने पर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो एक जवान उम्र का युवक सरकारी स्कुल के आस पास घुमता दिखाई दिया जिस पर सीसीटीवी फुटेज में आये युवक के हुलिये के आधार पर आसुचना संकलन कर घटना कारित करने वाले अज्ञात मुलजिम को नामजद कर दस्तयाब किया जाकर गहनता से पुछताछ कि गई तो सरकारी स्कुल से सामान चुराने की वारदात स्वीकार की गई मुलजिम गोविन्द से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार सुदा मुलजिम का विवरण :-
1. गोविन्द उर्फ बीडा पुत्र पनजी उम्र 22 साल निवासी मानुपरा भाखरी पुलिस थाना सदर पाली जिला पाली।