PALI SIROHI ONLINE
पाली। सरकार के एक साल के कार्यक्रमों को लेकरकलक्टर मंत्री ने लिया बांगड कालेंज में व्यवस्थाओं का जायजा दिये आवश्यक निर्देश
पाली 3 दिसम्बर / राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों 12 से 15 दिसम्बर तक विविध आयोजन रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन, जिला स्तरीय प्रर्दशनी, जिला विकास पुस्तिका विमोचन, चार या छः दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इसके लिये जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज मंगलवार को बांगड कॉलेज में प्रर्दशनी व विभिन्न आयोजनो की व्यवस्था के लिये कॉलेज में आयोजन स्थलों का आला अधिकारियों के साथ जायजा लिया व संबधित को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने वहां घूम कर व्यवस्थआों का जायजा लिया जिनमें वहां हॉल, प्रर्दशनी व प्रेस वार्ता के लिये स्थल को देखा व वहां आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आयोजन की रूपरेखा आदि के बारे में संबंधित को आवश्यक निर्देश के साथ ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बजरंग सिंह, अतिरिक्त कलक्टर सीलींग भवानी सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम के आयुक्त नवीन भारद्वाज व अन्य सभी संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में पंच गौरव मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी व युवा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें युवाओं को रोजगार उत्सव के तहत नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। साथ ही 13 दिसम्बर को किसानों के लिये, पशुपालन आदि विभागों से जुडे कार्यक्रम तथा 14 दिसम्बर को महिलाओं के लिये सम्मेलन होगा जिसमें अतिथि लखपति दीदी से रूबरू होंगे व 15 दिसम्बर को जयपुर से आयोजित व अन्य कार्यक्रम होना प्रस्तावित है जिसके लिये सभी संबधित को निर्देश दिये।