PALI SIROHI ONLINE
पाली 27 सितम्बर 2024 पाली जिला प्रशासन के तत्वावधान में शांति सदभाव समिति की जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में आज शांति समिति के लगभग 35 वर्षो तक सदस्य रहे स्वर्गीय मोटुभाई ( देवीदास चन्दनानी ) के आकस्मिक निधन पश्चात उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गौरतलब है कि मोटुभाई 1987 से विभिन्न वार्डो से निर्वाचित होकर कई वार्डो का प्रतिनिधित्व कर चुके थे, उन्होंने बतौर शांति समिति सदस्य रहकर सदैव अपने सकारात्मक सुझावों से शांति समिति का मार्गदर्शन किया था। समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई एवं पार्षदों ने मोटुभाई को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा ।
इस दौरान पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह , डीआईजी रेंज अधिकारी ,जिला कलेक्टर एल.एन .मंत्री , सहित नगर निगम महापौर रेखा राकेश भाटी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, उप महापौर ललित प्रितमानी, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, पूर्व सभापति मांगीलाल गांधी, मेहबूब टी, दिलीप ओड, पी आर मेहता, सलीम मिस्कीन, के एम शर्मा, इब्राहिम सिलावट, विजयराज सोनी, एडवोकेट साबिर खान, मांगूसिंह दुदावत, रफीक चौहान, हसन भाटी सहित कई प्रशानिक अधिकारी , जनप्रतिनिधि गण,, समाजसेवी गण , सहित कई समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
https://www.instagram.com/reel/DAcxRnFNK-C/?igsh=dGc0cmNqNXhnazRz
वीडियो