PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली। संत को न्याय दिलाने कल रविवार को (शिवराजपुर ) सवराड़ अनिचितकालीन बंद।संतो सहित आमजन में आक्रोश
पाली जिले के मारवाड़ उपखंड के ग्राम (शिवराजपुर )सवराड़ में 30 सितम्बर को सन्त गोमती गिरी महाराज के साथ हुई मारपीट को लेकर अभी तक आरोपियों का पता नही चलने पर संत महात्मा भवरगिरी, पूनाघर संत भोलागिरी महाराज के सानिध्य में सवराड़ बंद का आह्वान किया गया।
साथ ही पाली मण्डल, आबू मण्डल के सभी संतो में आक्रोश है जिसको लेकर ग्राम सवराड़ में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है जिसमे विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल, गोपूत्र सेना, करणी सेना, बजरंग सेना व समस्त सवराड़ ग्रामवासी द्वारा महात्मा को न्याय दिलाने हिंदू संगठन भाग लेंगे
वीडियो