PALI SIROHI ONLINE
पाली/सोजत- संत छोगाराम साहेब धर्मार्थ ट्रस्ट सोजत के एक अनुयायी ने पुलिस थाने में तीन दर्जन लोगों के विरूद्ध आंखों में मिर्ची फेंककर पूर्व नियोजित योजना अनुसार लाठियों से मारपीट कर जानलेवा हमला कर महिलाओं से छेड़छाड़ व लज्जा भंग का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। एसआइ किशनाराम विश्नोई ने बताया कि सोजत निवासी मांगीलाल पुत्र धीराराम माली ने रिपोर्ट दी कि संत छोगाराम के जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाने के लिए कबीर आश्रम में सत्संग के दौरान वहां मौजूद भक्तजनों पर सोजत निवासी कालूराम, भीकाराम, चम्पालाल, पुखराज,सूंदरी,सोहनलाल, नत्थूराम, मांगीलाल अशोक, गौरीशंकर सहित तीस चालीस जनों ने आंखों में मिर्ची फेंककर लाठियों से मारपीट कर चोटे पहुंचाई।
जिससे मांगीलाल, शांति, कौशल्या व उगमराज के गंभीर चोटें आ गई। वहीं शांति व कौशल्या के कपड़े फाड़ अभद्र व्यवहार किया। हमले के दौरान बीचबचाव में आए उन्हें भी चोटें आई। पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार मामला दर्जकर जांच शुरू की है