PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान सरकार के न्याय विधि व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को पाली में कहा- कांग्रेस धरातल पर ही नहीं है। प्रदेश की सरकार जनहित में क्या-क्या कर रही है उन्हें पता ही नहीं है। कांग्रेस मुद्दा विहीन है। इसलिए बिना तथ्यों के उनके नेता कुछ भी बोल देते हैं।
एक दिवसीय दौरे पर पाली आए जोगाराम पटेल रविवार शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा- राइजिंग राजस्थान में प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक एमओयू किए हैं। जो धरातल पर उतर रहे हैं। सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। 53 हजार सरकारी नौकरियां युवाओं को दे रखी है। 90 हजार नौकरियां और देंगे। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारों के साथ धोखा करने के अलावा कुछ नहीं किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी पाली राजस्थान सरकार के न्याय विधि व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एक दिवसीय कार्यक्रम पर पाली आए। शहर के सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक संजना आगरी, भाजपा नेता पुखराज पटेल, जिला महामंत्री सुनिल भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा, किसान मोर्चा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष पुखराज बंजारा, नरपत दवे, गुमानसिंह रावत, महिपाल सिंह चारण, सुरेश पंवार, विक्रमपाल सिंह, मुकेश गोस्वामी, सुदर्शनसिंह उदावत, कानाराम देवासी, दिलीप सिंह, मुकेश नाबरिया, राहुल मेवाड़ा, हेमन्त सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, पंकज
पंकज त्रिवेदी, जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी, कमलेश मेवाड़ा मौजूद रहे।
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने कहा- प्रदेश की सरकार आमजन के हित में काम कर रही है केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। किसान व युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा।
65 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकार नौकरी का नियुक्त पत्र दिए गए है। जल जीवन मिशन मे हर घर नल से जल व किसान सम्मान निधि की राशि में भी राज्य सरकार योगदान दे रही है।
विधि मंत्री पटेल ने लिया लोक अभियोजकों से फीडबैक राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल सर्किट हाउस में जिले के लोक अभियोजकों से मिले। इस दौरान उन्होंने जिले में लंबित व विचाराधीन मामलों की स्थिति पर चर्चा की ओर अभियोजन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
अपर लोक अभियोजक निखिल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर लोक अभियोजक सुमेर सिंह राजपुरोहित, अपर लोक अभियोजक चैन सिंह राजपुरोहित, अपर लोक अभियोजक (सिविल) चैन सिंह राजपुरोहित, अपर लोक अभियोजक सोजत पंकज त्रिवेदी, विशिष्ट लोक अभियोजक (SC/ST) लादूराम मेवाड़ा, विशिष्ट लोक अभियोजक (पॉक्सो-1) उपमा रावल, विशिष्ट लोक अभियोजक (पॉक्सो-2) मनीष ओझा और विशिष्ट लोक अभियोजक (पॉक्सो-3) कुलदीप सिंह ने मंत्री पटेल मौजूद रहे। जिन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।