PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.पी चौधरी ने पावन स्थली श्री रामधाम, राम चौकी, बिराई पहुंचकर धर्म-आध्यात्म के संगम से समाज के कल्याण हेतु अविराम कार्य करने वाले परम पूज्य महंत प.पू. सुंदरदास जी महाराज को उनके जन्मदिवस पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में सम्मलित हुए जहा संतो ने आशीर्वाद दिया तो कार्यक्रम में पाली सांसद पीपी चौधरी का भव्य स्वागत भी हुआ।
पाली सांसद पीपी चौधरी ने धर्म-आध्यात्म के संगम से समाज के कल्याण हेतु अविराम कार्य करने वाले परम पूज्य महंत प.पू. सुंदरदास जी महाराज को उनके जन्मदिवस पर सादर बधाई देते हुए हमेशा स्वस्थ रहने की मंगलकामना की व अपने ओजस्वी व मंगलमय आध्यात्मिक विचारों से हम सभी को सत्पथ पर अग्रसर करते रहें। महाराज जी के दर्शन लाभ से मुझमें दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ है। यह क्षण मेरे लिए अद्भुत है।