
PALI SIROHI ONLINE
सांसद पीपी चौधरीं से रणकपुर ट्रेन ठहराव ओर अंडर ब्रिज समस्या हल करने की माग
पाली। बाली उपखण्ड के नाना स्टेशन पर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव ओर रेलवे अंडर ब्रिज में जलभराव की समस्याओं को भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेर सिंह पंवार चामुण्डेरी ने पाली सांसद पीपी चौधरीं को फोन कर अवगत करीब 38 सेकंड की वार्तालाप के दौरान पाली सांसद ट्रेन ठहराव पर बोले मुजे पता है प्रयास रत हु ओर अंडर ब्रिज समस्या पर ठीक है ठीक है करते रहे सासद तो नाना बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष सेरु सिंह ने कहा की सासद महोदय जनता परेशान है हमे कहती है और हम आपको इस समस्या का स्थाई समाधान आप कराओगे ऐसे अपेक्षा है,
तो सांसद पीपी चौधरीं ने कहा कि बहुत जल्द ट्रेन रुकवाने का प्रयासरत हु ओर आश्वासन दिया की ट्रेन रुकेगी ओर अण्डर ब्रिज समस्या समाधान का भी आश्वासन दिया।


