PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली सांसद पी.पी. चौधरीं ने कहा विकास के लिये धन की कमी नही, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति बैठक में बैठक में सांसद ने दिये आवश्यक निर्देश
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में पाली लोकसभा सांसद पी.पी. चौधरी की अध्यक्षता तथा जिला प्रमुख रश्मि सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुई।
इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को कहा कि कोई समस्या हो तो अवगत कराये। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के एजेंट बिन्दुओं की बारी बारी से जानकारी लेते हुये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांसद चौधरी ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में क्रमवार सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में व दीन दयाल अंत्योदय योजना , दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण में चल रहे कार्याे की जानकारी ली । इसके साथ ही जल जीवन मिशन , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ,डिजिटल भारत भूअभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम , नगर निगम , दीन दयाल उपाध्याय गा्रम ज्योति योजना ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन , हेरिटेज शहर विकास और वृद्वि योजना ,अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन टां्रसफोरमेशन , रेलवे , स्मार्ट सिटीज मिशन , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विाकस योजना , मिड डे मील स्कीम , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि से जुड़ी योजनाओं एवं प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की गई।
सांसद चौधरी ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील रहते हुए जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए काम करने तथा आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह और विधायक पाली भीमराज भाटी ने भी अपनी बात रखी । साथ ही जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बैठक में जिले में चल रही योजनाओं और कार्याे की प्रगति की जानकारी से अवगत कराया ।
बैठक में इस अवसर जनप्रतिनिधिगण, एसपी चुनाराम जाट , उपखंड अधिकारी पाली ,विमलेन्द्र राणावत , नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज , अन्य समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।
पाली सांसद @ppchaudharybjp ने कहा विकास के लिये धन की कमी नही, अधिकारियों को संवेदनशील बन जनप्रतिनिधियों से समन्वय रख काम करने के दिए निर्देश