PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत क्षेत्र में नेशनल हाईवे 162 पर सांडिया के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ट्रेलर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग डगरा राम को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सोजत के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद डगरा राम को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही चंडावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। मृतक के शव को सोजत अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

