
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
प्राधिकरण सचिव भाटी ने
सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया
पाली, 19 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज सोमवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) पाली विक्रम सिंह भाटी द्वारा राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव भाटी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर पर पीड़िताओं के लिये आवासीय सुविधाओं इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। केन्द्र में घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए अस्थाई आवास की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान सखी वन स्टॉप सेन्टर के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया।
केन्द्र पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि केन्द्र द्वारा सक्रिय व प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। सेन्टर पर सहायता के लिए पीड़ित महिलाओं को प्रदान की गई सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। काउंसलिंग के लिए पीड़ित महिला को हर संभव सहायता प्रदान करने एवं विधिक सहायता अपेक्षित होने पर निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्राधिकरण को आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में सचिव भाटी द्वारा कार्यकर्ता को निर्देश दिये गये। वन स्टॉप सेन्टर के विभिन्न रजिस्टरों एवं पत्रावलियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं विगत माह के आंकडे एकत्रित किए। निरीक्षण में केन्द्र मामला कार्यकर्ता कुन्ती बाला, राजेश देवड़ा आदि उपस्थित रही।