
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
सूरत में समाज रत्न, समाज विभूषण व समाज गौरव से होगा सम्मान
पाली जिले छिपा समाज के समाज सेवकों का श्री विट्ठल नामदेव छिपा समाज सूरत द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम 21 और 22 जुलाई को सूरत में श्री नामदेव जी समाधि महोत्सव के उपलक्ष में समाज रत्न, समाज विभूषण व समाज गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें सुमेरपुर क्षेत्र के मूलचंद गहलोत समाज रत्न सम्मान और डॉक्टर पीसी सोलंकी को समाज विभूषण सम्मान और बाली क्षेत्र के स्वर्गीय नरसिंह भाटी को समाज गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।


