PALI SIROHI ONLINE
पाली संभाग बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मगराज सोनी द्वारा किए जा रहे आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन में शामिल हुए l
सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के जिला अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह पुनायता ने बताया पाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में कांग्रेस जनों में धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उन्हें पूर्ण समर्थन दिया l
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथ सिंह रावलवास ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा पाली संभाग को निरस्त कर के जनता के साथ दुर्व्यवहार किया l
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द ने जिले तमाम कांग्रेस जनों से आव्हान किया गया कि इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और वर्तमान सरकार को सबक सिखाएं l
कांग्रेस प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली, जालौर, सिरोही जिले की जनता को सुखद और बहुत बड़ी सौगात दी थी और जन हित के लिए योजनाओं लागू की थी उन्हें वर्तमान सरकार नष्ट करने का कार्य कर रही हैं
इस पर समिति अध्यक्ष मगराज सोनी ने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाली को संभाग बनाकर तीनों जिलों की जनता को भव्य और ऐतिहासिक सौगात दी थी पर भाजपा सरकार ने जन हितैषी योजनाओ के साथ पाली संभाग को खत्म कर जनता के साथ धोखा किया हैं आने वाले चुनाव में जनता माफ नहीं करेगी l
इस मौके पर किसान जागृति यात्रा के जिला संयोजक मोहन सिंह हेमावास, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महबूब टी, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी सिंह राजपुरोहित, ओबीसी जिला अध्यक्ष गोविन्द बंजारा, पूर्व पार्षद सज्जन दमामी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोरधन देवासी, एडवोकेट साबिर मोहम्मद, दिलीप सिंह रावलवास, मांगू सिंह दुदावत, रफीक चौहान, पाली पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष विजय जोशी, पूर्व पार्षद ताराचंद टांक, अल्प संख्यक अध्यक्ष लाल मोहम्मद, पूर्व पार्षद शैतान कुमार मेघवाल सुमेरपुर, अमीन अली रंगरेज, असगर अली, पुष्पराज सोनी, पार्षद शहजाद शेख, चंद्रकांत मारू, सुनील रामावत, असगर कुरैशी, ताराचंद चांदनानी, मांगीलाल सोलंकी, रामचंद्र, पूर्व पार्षद बाबू भाई गौरी आदि कांग्रेस जन और साथी अधिवक्ता मौजूद रहे।