
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ अपनी नाबालिग बहन से रेप करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
कोतवाली थाने के SHO अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने बताया कि 16 फरवरी 2025 की सुबह करीब 9 बजे उसकी छोटी और एक मंदबुद्धि बहन और पति घर पर ही थे। आरोप है कि इस दौरान उसका पति उसकी छोटी बहन को जबरदस्ती दूसरे कमरे में ले गया और उससे रेप किया। और किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से उसकी नाबालिग बहन डरी-सहमी सी रहने लगी। एक दिन प्यार से पूछा तो उसने अपने साथ हुई सारी घटना बता दी। इस पर पति से इस बारे में पूछा तो बोला कि गलती हो गई किसी को कुछ बताना मत समाज में बदनामी हो गई। रिपोर्ट में बताया कि वह FIR दर्ज करवाने आना चाहती थी लेकिन इस दौरान उसकी दादी का देहांत हो गया। इससे बिजी हो गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।


