PALI SIROHI ONLINE
पाली-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, गुलाब देकर किया पखवाड़े का शुभारंभ
पाली। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत गुरूवार प्रात 11:00 बजे से सूरजपोल चौराहे से जिला प्रशासन के निर्देशन में सड़क सुरक्षा समिति द्वारा वाहन चालकों को गुलाब देखकर हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट उपयोग करने हेतु समझाईस की गई
जिला प्रशासन एवं सड़क सुरक्षा समिति द्वारा शहर के प्रमुख स्थल सूरजपोल चौराहे पर जिला परिवाहन अधिकारी ओपी बेरवा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अभियंता दिलीप परिहार ट्रैफिक पुलिस सीआई निरमा बिश्नोई द्वारा वाहन चालकों को गुलाब देकर हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाने व वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलने, क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने इत्यादि विषयों पर समझाईस की गई साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा शराब पीकर वाहन नहीं चलने वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग नहीं करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाने, चौपाइयां वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, रसोई गैस से वाहन नहीं चलने, चलते वाहन से शरीर के अंग बाहर नहीं निकालना के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त अथवा घायल व्यक्ति की मदद करना आपका नैतिक कर्तव्य, गलत दिशा से ओवरटेकिंग नहीं करने नाबालिक को वाहन नहीं चलने देने जैसे सुझाव प्रसारित कर वाहन चालकों में जागरूकता लाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
प्रथम एक _ दो दिवस तक समझाईस करने के पश्चात् नहीं समझने पर सख्ती बरती जाएगी जिससे वाहन का चालान, वाहन को सीज करना, लाइसेंस निलंबन जैसी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। यह कार्यक्रम जिले में अलग-अलग समय पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर अविरल अनावृत जारी रहेगा ।
मौके पर अतिरिक्त परिवहन अधिकारी गणपत लाल पुनड़ डीटीओ विजय मीणा, ब्यावर पिंडवाड़ा राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक संजय मारवाड़ी , आरटी गोपेश सहित सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारियों कर्मचारियों सहित ट्रैफिक पुलिस सहित पुलिस बल तैनात रहा
