PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली जिला प्रभारी सचिव अश्विनि भगत 14 दिसम्बर तक पाली में विभिन्न कार्यक्रम में लेंगे भाग, ज़िला प्रभारी सचिव अश्विनी भगत 14 दिसम्बर तक पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रमुख शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव अश्विनि भगत राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर पाली, कार्यकारी ऐजेन्सीज एवं अन्य अधिकारियों के साथ बजट घोषणा के सबंध में समीक्षात्मक बैठक लेंगे तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण तथा अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक लेंगे।
साथ ही वे निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निरीक्षण तथा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय , मदरसों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे। प्रभारी सचिव 14 दिसम्बर को दोपहर 2:30 बजे पाली से जयपुर के लिए रवाना होंगे।