PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़-सबलपुरा में सोमवार को तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से चट्टान दरक जाने से अजमेर से पालनपुर जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई।
हादसे के दौरान मालगाड़ी काफी स्पीड में होने के कारण 500 मीटर तक बिना ट्रैक के ही इंजन व डिब्बा दौड़ता रहा। जिससे इंजन व ट्रैक काफी डैमेज हो गया है। सेंदड़ा थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि बारिश की वजह से पहाड़ियों से चट्टान दरक कर रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए थे। इस वजह से मालगाड़ी का इंजन समेत एक डिब्बा डिरेल हो गया। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी ने कहा कि मामले जांच की जा रही है। साथ ही मालगाड़ी के इंजन को वापस ट्रैक पर लाने के लिए काम किया जा रहा है। मामले को देखते हुए रायपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल मीणा पटवारी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंजन ट्रैक से उतर जाने के कारण एक किलोमीटर तक पूरा ट्रैक डेमेज हो गया है। ट्रैक से लाइन पर लगी क्लिपें बाहर निकल गई है।