PALI SIROHI ONLINE
पाली-रोवर ने हिप्पो ए आई टूल द्वारा बच्चों को हैंड वॉश सिखाया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स
राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा हिप्पो टूल गतिविधि में पाली से रोवर दिनेश कुमार ने किया प्रदर्शन ।
बच्चों को हाथ धोने के सभी चरण व हिप्पो ए आई टूल द्वारा हैंड वॉश की खेल गतिविधि, रंगभरो गतिविधि का आयोजन करवाया गया। भारत स्काउट गाइड्स के तत्वाधान में बच्चों में हाथ धोने की अच्छी आदतों के विकास के लिए हैंड वॉश गतिविधि का विद्यालय में आयोजन किया गतिविधि का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में स्वच्छ व स्वस्थ आदतों के निर्माण के लिए आनंदमई गतिविधियों के माध्यम से सही रूप से हाथ धोने का अभ्यास करवाया गया।।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया

