PALI SIROHI ONLINE
पाली.युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से होगा रोजगार उपलब्ध
पाली, 21 नवंबर। आर.एस.सिक्यूरिटी जयपुर के द्वारा पाली जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार कैम्प के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि शिविर में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर का साक्षात्कार द्वारा चयन करके औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार दिया जायेगा। इस संबंध में समस्त विकास अधिकारियों को सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कैम्प का आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति पर शिविर का समय प्रातः 10 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। पंचायत समिति रोहट में 25 नवम्बर को कैम्प आयोजित होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सोजत में 26 नवम्बर को, मारवाड़ जंक्शन में 27 नवंबर को, रानी में 28 नवम्बर को, देसूरी में 29 नवंबर को, बाली में 2 दिसम्बर को, सुमेरपुर में 3 दिसम्बर को एवं पाली में 4 दिसम्बर को शिविर आयोजित होगा। जिले में पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय सीधी भर्ती कैंप में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती कैंप का आयोजन निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाएगा।
आर.एस.सिक्यूरिटी के भर्ती अधिकारी ने बताया कि सिधी भर्ती कैंप का आयोजन प्रातः 11.00 बज से शाम 4.00 बजे तक डॉक्युमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवी पास, उम्र 21 से 40 वर्ष ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएंगा। भाग लेने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यु के आधार पर औधोगिक क्षेत्र में डायरेक्टर सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी प्रदान की जाएंगी। अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति एक पासपोर्ट साईज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आए, चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यु सिलेक्शन के आधार पर औधोगिक संस्थानो में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर आदि में नौकरी प्रदान की जाएंगी। नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ई एस आई सी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वृद्धि, डियुटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा युनिट के आधार पर दी जाएंगी।