PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर टेम्पो, टैक्सी चालकों को। आलम यह है कि जिन मोहल्लों में सड़कें टूटी हुई है और सड़कों पर बारिश के पानी भरा हुआ है। वहां टेम्पो, टैक्सी चालक जाने से भी बचते हैं।
ताजा मामला पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित कालू कॉलोनी का है। टेम्पो में गैस सिलेंडर भरकर ड्राइवर अशोक बंजारा सप्लाई के लिए निकला। शहर के कालू कॉलोनी पहुंचा। जहां एक गली में टूटी सड़क पर उसके टेम्पो का पिछला चक्का फंस गया। आलम यह था कि उसे निकालने के काफी प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुआ। आखिर में टेम्पो में भरे गैस सिलेंडर उतार कर सड़क पर रखे उसके बाद मोहल्लेवासियों की मदद से टेम्पो को धक्का देकर गड्डे से बाहर निकाला। फिर वापस उसमें सिलेंडर भरे और आगे के लिए रवाना हुआ। गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले अशोक बंजारा ने बताया कि पाली के अधिकतर मोहल्लों में इन दिनों सड़कों की हालत खराब है। कई मोहल्लों में तो अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है। ऐसे में गली में वाहन लेकर जाने में भी डर लगता है कि कही बीच रास्ते खराब न हो जाए।