PALI SIROHI ONLINE
पाली-निमाज क्षेत्र समेत ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से नदियां उफान पर है। नदियों का पानी अब नुकसान पहुंचाने लगा है। सोमवार को मोहराई नदी की रपट क्षतिग्रस्त हो गई। इससे मोहराई से समोखी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आवाजाही बन्द हो गई।
सोमवार सुबह मोहराई नदी का बहाव तेज होने व रपट के ऊपर दो फीट पानी बहने की सूचना मिलते ही मोहराई सरपंच देवीसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। सरपंच राजपुरोहित ने क्षतिग्रस्त रपट का अवलोकन कर नदी के दोनों छोर से लोगों व वाहनों की आवाजाही बन्द करवाई।
पाली-नदियां उफान पर, मोहराई का सम्पर्क कटा
सरपंच राजपुरोहित ने बताया कि रपट के क्षतिग्रस्त होने व नदी में पानी का बहाव तेज होने से मोहराई की ओर समोखी से आने वाला मार्ग एवं बिरामपुरी से मोहराई की ओर आने वाला बंद हो गया है। वहीं मोहराई नदी के पूरे वेग से बहने से मोहराई से दागला, मोहराई से आसरलाई, मोहराई से निमाज की ओर आने वाला रास्ता भी बंद है