PALI SIROHI ONLINE
पाली-नदी में आए पानी को देखने गए एक 32 साल के युवक को अज्ञात वाहन ने कूचल दिया। हादसे में युवककी दर्दनाक मौत हो गई। उसके बॉडी पार्ट सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव रोहट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी।
रोहट थाने के हेड कांस्टेबल मोहनलाल ने बताया कि पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी 32 साल का राजू पुत्र गोपाराम मेघवाल अरटिया के निकट पंचर की दुकान चलता है। गुरुवार सुबह वह रेडियो नदी देखने के लिए आया था। हाइवे पर बाइक खड़ी कर वह नदी देख रहा था। इस दौरान उधर से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उसे कूचल दिया। मृतक की बॉडी रोहट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
सड़क पर बिखरे बॉडी पार्ट, मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़ घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उन्होंने पुलिस से अज्ञात वाहन चालक की तलाश करने की बात कही। हादसे में कूचले जाने से युवक की बॉडी पार्ट हाइवे पर बिखर गए। जिसे ग्रामीणों की मदद से एकत्रित कर बॉडी को पुलिस ने हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया