PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। जो कभी तेज तो कभी रिमझिम रिमझिम शाम करीब पांच बजे तक चलती रही। जिले के देसूरी, मारवाड़ जंक्शन और बाली में आज अच्छी बरसात हुई है। बाली क्षेत्र में कई नदी-नालों में पानी आने से वाहन व लोग बहने लगे।
मौसम विभाग ने आज पाली जिले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था। जिसके तहत कहीं हल्की तो कही मध्यम बरसात होने की चेतावनी जारी की थी। पाली शहर में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक हल्की तो कभी मध्यम बरसात होती रही। जिले के मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, बाली तहसील क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई। जिले के जवाई बांध का गेज बुधवार शाम तक 11.39 मीटर, सरदारसमंद का 6.98 मीटर और हेमावास बांध का 7.11 मीटर तक पहुंच गया।
जिले के रानी से इटंदरा चारणान जाने वाली नदी की रपट पर बाइक सवार दम्पति बह गए। जिन्हें वहां निकट स्थित ब्लॉक बनाने की फैक्ट्री के मजदूरों ने देखा तो बचाकर बाहर निकाला। इसी तरह सोजत रोड के निकट सुकड़ी नदी (32 पुलिया) की पुलिया से गुजरते समय बुआ-भतीजा बहने लगे। जिन्हें निकट ही दाह संस्कार करने आए लोगों ने अपने तौलियों की रस्सी बनाकर पानी से निकाला।
कहां कितनी बरसात हुई
मौसम विभाग पाली के अनुसार बुधवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पाली तहसील क्षेत्र में 6MM, मारवाड़ जंक्शन में 17 MM, देसूरी में 18MM, बाली में 21MM, रानी में 6 MM, सोजत में 5 MM, जैतारण में 4 MM बरसात दर्ज की गई।