PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रेडियो नदी की रपट पर पर करीब दो फीट पानी चल रहा था। उसके बाद भी एक युवक जान जोखिम में डालकर बाइक सहित उतर गया। बीच रपट उसकी बाइक बंद हो गई और अंसतुलित होने से युवक बाइक सहित नदी में गिर गया। गनीमत रही कि रपट पर गांव के कुछ युवा नहा रहे थे, जिन्होंने तुरंत युवक को और उसकी बाइक को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार घटना पाली जिले के रोहट क्षेत्र के कलाली गांव की है। यहां सुबह के समय रेडियो नदी की रपट पर कुछ युवा नहा रहे थे। इस दौरान रोहट निवासी सोहन प्रजापत बाइक लेकर रपट पार कर विश्नोईयों की ढाणी कलाली की तरफ जाने लगा। लेकिन बीच रपट पर उसकी बाइक बंद हो गई और पानी के तेज बहाव के कारण बाइक असंतुलित होने से वह बाइक सहित नदी में गिर गया। यह देख रपट पर नहा रहे युवक नदी में कूदे और युवक व उसकी बाइक को सकुशल बाहर निकाला।